सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर ने जम्मू-पठानकोट सेक्टर में तैयारियों की समीक्षा की

सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर ने जम्मू-पठानकोट सेक्टर में तैयारियों की समीक्षा की

सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर ने जम्मू-पठानकोट सेक्टर में तैयारियों की समीक्षा की
Modified Date: November 7, 2025 / 07:02 pm IST
Published Date: November 7, 2025 7:02 pm IST

जम्मू, सात नवंबर (भाषा) सेना की पश्चिमी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने शुक्रवार को जम्मू-पठानकोट सेक्टर के अग्रिम इलाकों में तैनात सैनिकों की परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

‘जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ द्वारा यह समीक्षा ऐसे समय में की गई है, जब सैनिक सर्दियों के महीनों के लिए तैयारी कर रहे हैं, ताकि जम्मू सेक्टर के ऊपरी इलाकों और वन क्षेत्रों में सक्रिय आतंकवादियों द्वारा उत्पन्न खतरों का प्रभावी ढंग से मुकाबला किया जा सके।

पश्चिमी कमान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने जम्मू, कठुआ, सांबा (जम्मू संभाग में) और पठानकोट (पंजाब में) के अग्रिम इलाकों में तैनात सैनिकों की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की और यह सुनिश्चित किया कि वे किसी भी आकस्मिक स्थिति का जवाब देने के लिए तैयार रहें।’’

 ⁠

इसमें कहा गया है कि कमांडर ने सैनिकों के पेशेवर रवैये, उभरती प्रौद्योगिकियों के सहज एकीकरण और संचालन उत्कृष्टता के सर्वोच्च मानकों के प्रति उनके अटूट समर्पण की सराहना की।

उन्होंने कहा, ‘‘उनका संकल्प और तत्परता सेना की अडिग सतर्कता और उद्देश्य की दृढ़ता का प्रमाण है।’’

भाषा

देवेंद्र पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में