मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की
मानसिक तनाव के चलते आत्महत्या की
नोएडा, 20 सितंबर (भाषा) जनपद में विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन व्यक्तियों ने मानसिक तनाव के चलते कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि काजल (18), पुत्री रमेश ने बीती रात अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि उसकी चार महीने पहले दुर्गेश कुमार नामक युवक के साथ शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि यदि इस मामले में उसके परिजन किसी के खिलाफ कोई शिकायत करते हैं तो घटना की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस मामले की जांच करेगी।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र में रहने वाले आशू (17), पुत्र अतिराज ने अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि वह वाजिदपुर गांव में रहता था।
उन्होंने बताया कि थाना रबूपुरा क्षेत्र में रहने वाले वाली सबो, पत्नी खान मोहम्मद, निवासी ग्राम मेहंदीपुर ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि वहीं थाना फेज- तीन क्षेत्र में रहने वाले मनोज माथुर (48) की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
भाषा सं नरेश अमित
अमित

Facebook



