कोटा के अस्पताल में शिशुओं की मौत प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित | Committee set up to probe death of infants in Kota hospital

कोटा के अस्पताल में शिशुओं की मौत प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित

कोटा के अस्पताल में शिशुओं की मौत प्रकरण की जांच के लिए कमेटी गठित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : December 11, 2020/9:50 am IST

जयपुर, 11 दिसंबर (भाषा) राजस्‍थान सरकार ने कोटा के जे.के लोन चिकित्सालय में कई शिशुओं की मौत मामले की जांच के लिए समिति गठित की है जो तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सरकार को पेश करेगी।

एक सरकारी बयान के अनुसार चिकित्सा मंत्री डा. रघु शर्मा ने जांच समिति का गठन किया है, जो अपनी रिपोर्ट तीन कार्य दिवस में राज्य सरकार को पेश करेगी।

चिकित्सा मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चार सदस्यीय दल का गठन कर जांच करने के आदेश दिए हैं। इसमें चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिवांगी स्वर्णकार, आरसीएच के निदेशक डा. लक्ष्मण सिंह ओला, शिशु रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ अमरजीत मेहता, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के आचार्य डा. रामबाबू शर्मा को शामिल किया गया है।

डा. शर्मा ने बताया कि यह टीम तुरन्त कोटा जाकर जेके लोन चिकित्सालय में हुई शिशुओं की मृत्यु के प्रत्येक मामले की जांच करेगी।

भाषा कुंज पृथ्वी

शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)