कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के परिणाम घोषित, इंदौर की अनुज्ञा मुकाति ने 178 रैंक किया हासिल
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के परिणाम घोषित, इंदौर की अनुज्ञा मुकाति ने 178 रैंक किया हासिल
देश के शीर्ष 18 लॉ इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए हुई कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट के परिणाम सोमवार को घोषित हुए. जिसमें इंदौर की अनुज्ञा मुकाति ने आल इंडिया रैंक में 178 वां स्थान हासिल किया है. इसी के साथ अनुज्ञा इंदौर में टॉपर भी है. अनुज्ञा का कहना है कि पेपर में सवाल देखर पहले डर लगा. लेकिन जितने आते थे. उतने सवाल हल किए. इस वजह से नेगेटिव मार्किंग कम हुई. अनुज्ञा का कहना है. कि वो रोजाना 10 से 12 घंटे पढ़ाई करती थी. सालभर से सोशल मीडिया से भी दूरी बनाई. साथ ही रोज अखबार भी पढ़ती थी. अनुज्ञा अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है. अनुज्ञा की इस सफलता से उसका पूरा परिवार बहुत खुश है. अनुज्ञा एक सफल वकील बन उन लोगों की मदद करना चाहती है. जो बड़े बड़े वकीलों की भारी फीस देने में असमर्थ है.

Facebook



