ईद से पहले जोधपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, झंडे-लाउडस्पीकर लगाने पर बवाल, लाठीचार्ज के बाद इंटरनेट सेवा बंद
ईद से पहले जोधपुर में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, झंडे-लाउडस्पीकर लगाने पर बवाल! Communal Riots in Jodhpur before Eid, CM Gehlot Appeal
जोधपुर: Communal Riots in Jodhpur देश के कई राज्यों में धार्मिक आयोजनों और त्योहारों के दौरान हिंसक झड़प का दौर लगातार जारी है। रामनवमी, हनुमान जयंती के बाद अब ईद से पहले दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गए हैं। इसी बीच सोमवार देर शात राजस्थान के जोधपुर में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बताया जा रहा है कि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस प्रशासन को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं। फिलहाल हालात को देखते हुए प्रशासन ने जोधपुर शहर में इंटरनेट बंद करने का आदेश जारी किया है। वहीं, प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत ने लोगों से शांति बनाने की अपील की है।
दो गुटों के बीच हुई झड़प
Communal Riots in Jodhpur मिली जानकारी के अनुसार शहर के जालोरी गेट चौराहा पर मौजूद स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर झंडा लगाने और सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई। इसके अलावा ईद की नमाज को लेकर चौराहे तक लाउडस्पीकर लगाने को लेकर नाराज लोगों का हुजूम जमा हो गया। इस दौरान हिंदू लोगों ने नारेबाजी करते हुए झंडे बैनर हटा दिए, जिसका विरोध भी हुआ। वहीं, फिर दूसरा पक्ष भी सक्रिय हो गया और चौराहे पर कई गाड़ियों के कांच फोड़ दिए गए। फिर पथराव हुआ। भीड़ ने लाउडस्पीकर लगाए हुए उतार दिए। इधर, पुलिस ने भी उपद्रवियों को काबू करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। पुलिस ने जालोरी गेट से ईदगाह रोड पर आंसू गैस के गोले दागे। देखते-देखते भारी संख्या में जाब्ता तैनात किया गया।
अस्थाई तौर पर पूरे शहर में इंटरनेट बंद
इस झड़प के बाद जिले और शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। संभागीय आयुक्त हिमांशु गुप्ता ने अपने आदेश में कहा है कि कानून व्यवस्था को देखते हुए जिले में 3 मई को रात 1 बजे से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।
#BreakingNews Clash broke out between two groups a day before #Eid near Jalori Gate, #Jodhpur. #Rajasthan #Viral #news #BREAKING pic.twitter.com/1NLhoognUK
— Krrish Rajpurohit (@EimKrrishh) May 3, 2022
सीएम ने की शांति बनाए रखने की अपील
वहीं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा है कि जालौरी गेट, जोधपुर पर दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 3, 2022

Facebook



