चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले से मिला
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले से मिला
नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को यहां आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबाले से मुलाकात की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, चीनी प्रतिनिधिमंडल ने आरएसएस के दूसरे सबसे बड़े नेता से सुबह 11 बजे उनके कार्यालय में मुलाकात की और यह बैठक लगभग एक घंटे तक हुई।
उन्होंने बताया, ‘‘यह एक शिष्टाचार भेंट थी। बैठक का अनुरोध चीन की ओर से आया था।’’
इससे पहले सोमवार को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा मुख्यालय आया था। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी के विदेश विभाग की उप मंत्री सुन हैयान ने किया था।
बैठक के दौरान भाजपा प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने की और इसमें भाजपा और सीपीसी के बीच अंतर-दलीय संचार को बढ़ावा देने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सोमवार को भाजपा कार्यालय का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में भारत में चीन के राजदूत जू फीहोंग भी शामिल थे।
भाषा शोभना मनीषा
मनीषा

Facebook


