गुरुग्राम में ट्रैक्टर की चपेट में आने से कंपनी के प्रतिनिधि की मौत

गुरुग्राम में ट्रैक्टर की चपेट में आने से कंपनी के प्रतिनिधि की मौत

गुरुग्राम में ट्रैक्टर की चपेट में आने से कंपनी के प्रतिनिधि की मौत
Modified Date: June 28, 2024 / 11:29 pm IST
Published Date: June 28, 2024 11:29 pm IST

गुरुग्राम, 28 जून (भाषा) हरियाणा में गुरुग्राम के सेक्टर 40 इलाके में शुक्रवार को एक ट्रैक्टर ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे काम के बाद घर लौट रहे कंपनी के एक प्रतिनिधि की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि फरार ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

उसने बताया कि मृतक की पहचान धर्मवीर सिंह के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला था और खाना डिलीवरी करने वाली कंपनी ‘जोमैटो’ में कार्यरत था।

 ⁠

उसकी पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

भाषा योगेश शोभना

शोभना


लेखक के बारे में