ट्वीट कर बुरे फंसे सीएम केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराया FIR
ट्वीट कर बुरे फंसे सीएम केजरीवाल, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराया FIR
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की मुसीबतें बढ़ती हुई नजर आ रही है। शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के वकील अलख आलोक श्रीवास्तव ने केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है। अलख आलोक ने सीएम केजरीवाल पर हिन्दुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।
Someone sent this … pic.twitter.com/IScYDLgwZr
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 20, 2019
अलख आलोक श्रीवास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सीएम केजरीवाल ने हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत किया। दरअसल केजरीवाल ने 20 मार्च की रात लगभग 10:13 बजे, अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में एक व्यक्ति हाथ में झाडु लेकर हिदुओं के पवित्र चिन्ह स्वस्तिक का पीछा करते दिखाया गया था। स्वस्तिक हिंदू धर्म में एक अत्यंत पवित्र प्रतीक है और इसकी पूजा की जाती है।
Delhi: Complaint filed against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal for allegedly hurting religious sentiments in one of his tweets (in pic). pic.twitter.com/GwQ3OooFHK
— ANI (@ANI) March 23, 2019

Facebook



