सीजेआई चंद्रचूड़ के नाम पर पैसे मांगने के मामले में शिकायत दर्ज

सीजेआई चंद्रचूड़ के नाम पर पैसे मांगने के मामले में शिकायत दर्ज

सीजेआई चंद्रचूड़ के नाम पर पैसे मांगने के मामले में शिकायत दर्ज
Modified Date: August 28, 2024 / 12:03 am IST
Published Date: August 28, 2024 12:03 am IST

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ का नाम लेकर पैसे मांगने संबंधी एक पोस्ट के सार्वजनिक होने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस की साइबर प्रकोष्ठ में एक सोशल मीडिया हैंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

सार्वजनिक हुए पोस्ट के एक स्क्रीनशॉट के अनुसार सीजेआई कनॉट प्लेस (सीपी) में फंस गए हैं। किसी जालसाज ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ बन कर यह पोस्ट किया था।

जालसाज ने कहा कि उसे उच्चतम न्यायालय में कॉलेजियम की एक महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने के लिए परिवहन के लिए तत्काल 500 रुपये की आवश्यकता है।

 ⁠

फर्जी व्यक्ति ने लिखा, ‘हैलो मैं सीजेआई हूं और कॉलेजियम की जरूरी बैठक है व मैं कनॉट प्लेस में फंस गया हूं। क्या आप मुझे वाहन बुक करने के लिए 500 रुपये भेज सकते हैं? मैं न्यायालय पहुंचते ही पैसे लौटा दूंगा।’

उच्चतम न्यायालय के अधिकारियों ने पोस्ट पर संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस की साइबर शाखा में प्राथमिकी दर्ज कराई।

भाषा शुभम शोभना

शोभना


लेखक के बारे में