कम्प्यूटर बाबा 2 फरवरी को संतों से करेंगे मन की बात, राम मंदिर मुद्दे पर होगी गहन चर्चा

कम्प्यूटर बाबा 2 फरवरी को संतों से करेंगे मन की बात, राम मंदिर मुद्दे पर होगी गहन चर्चा

  •  
  • Publish Date - January 28, 2019 / 10:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

प्रयागराज।कुंभ में राष्ट्रीय सन्त कम्प्यूटर बाबा 2 फरवरी को राम मंदिर पर सन्तो के साथ मन की बात कार्य्रकम करने वाले हैं।जिसके लिए उन्होंने देश विदेश से साधु संतों को आमंत्रित किया है। बता दें कि राम मंदिर को लेकर कम्प्यूटर बाबा मोदी और योगी सरकार पर जमकर बरसे हैं।

ये भी पढ़ें –कांस्टेबल हर्ष चौधरी का शव पंहुचा उनके गांव, परिवार ने उठाया सवाल हिस्ट्रीशीटर अपराधी के लिए सिर्फ दो जवान क्यों

उन्होंने कहा कि मोदी और योगी धर्म विरोधी सरकार है। ये मंदिर बनाएंगे ये कहकर सरकार में आए इन्होंने जनता को राम मंदिर बनाने का कहकर सरकार बनाई । लेकिन ये बेवकूफ बना सकते है मंदिर नही यदि राम मंदिर का काम शुरू नही हुआ तो मोदी और योगी दोनों को हराएंगे जैसे एमपी में शिवराज को जड़ से उखाड़ फेके है।

ये भी पढ़ें –अंतागढ़ टेपकांड की होगी एसआईटी जांच, एसपी नीथू कमल के नेतृत्व में टीम गठित

बता दें कि कार्यक्रम को लेकर कम्प्यूटर बाबा ने मेला अधिकारी से 2 हेलीपैड बनाने कि मांग की है । ताकि वे एयरपोर्ट से देश विदेश से आने वाले सन्तो को हेलीकॉप्टर से लाने कि व्यस्था कर सकें ।ज्ञात हो कि एमपी में कमलनाथ सरकार को लेकर कहा कि एमपी में कमलनाथ सरकार अच्छा काम कर रही है। संतो से धर्म के मामलों में कमलनाथ सरकार सुझाव लेते है । कम्प्यूटर बाबा ने मोदी से अच्छा राहुल गांधी को बताया बाबा ने कहा कि मोदी से अच्छे तो राहुल गांधी है जो हनुमानगढ़ी में हनुमान जी के दर्शन तो किए , मोदी देश विदेश में अन्य समाज के दर्शनीय स्थल चले गए , लेकिन एक बार भी अयोध्या में रामलाल के दर्शन के लिए नही गए ।