Cuttack Bridge Accident News: काम कर रहे लोगों पर गिरा कंक्रीट स्लैब, इंजीनियर समेत तीन लोगों की हुई मौत, 2 की हालत गंभीर

Cuttack Bridge Accident News: ओडिशा के कटक में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई

Cuttack Bridge Accident News: काम कर रहे लोगों पर गिरा कंक्रीट स्लैब, इंजीनियर समेत तीन लोगों की हुई मौत, 2 की हालत गंभीर

Cuttack Bridge Accident News/Image Credit: IBC24 X Handle

Modified Date: May 4, 2025 / 07:22 am IST
Published Date: May 4, 2025 7:22 am IST
HIGHLIGHTS
  • ओडिशा के कटक में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया।
  • इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
  • हादसा कटक के काठाजोड़ी नदी पर निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने के कारण हुआ।

भुवनेश्वर: Cuttack Bridge Accident News: ओडिशा के कटक में शनिवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 2 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा कटक के काठाजोड़ी नदी पर निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरने के कारण हुआ। स्लैब गिरने से उसकी चपेट में आने से एक इंजीनियर और दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

यह भी पढ़ें: NEET UG Exam 2025: NEET देने जा रहे हैं? रायपुर के इन सेंटर्स पर आज जबरदस्त निगरानी, एक गलती पड़ सकती है भारी, जानिए टाइमिंग और नियम

ऐसे हुआ हादसा

Cuttack Bridge Accident News:  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा उस समय हुआ जब कंक्रीट स्लैब को क्रेन से उठाया जा रहा था। इस दौरान क्रेन में खराबी आ गई और भारी भ्बरकम स्लैब नीचे काम कर रहे इंजीनियर और मजदूरों पर गिर गया। कटक डीसीपी खलारी ऋषिकेश ज्ञानदेव ने बताया, ‘घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को इलाज के लिए एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

 ⁠

यह भी पढ़ें: CG Weather Update Today: आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें कैसा है मौसम का हाल 

सीएम मांझी ने हादसे पर जताया दुख

Cuttack Bridge Accident News:  ओडिशा के सीएम मोहन चरण मांझी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। इतना ही नहीं घायलों का इलाज सरकार के तरफ से निःशुल्क करवाने का आदेश दिया गया है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) की ओर से ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट में कहा, ‘मुख्यमंत्री ने इस दर्दनाक हादसे पर शोक व्यक्त किया है और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की है, उन्होंने प्रशासन को घायलों के समुचित इलाज और घटना की गहन जांच के निर्देश दिए हैं।’


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.