CG Weather Update Today: आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें कैसा है मौसम का हाल

CG Weather Update Today: रविवार के मौसम की बात की जाए तो, आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सुबह से ही मौसम में ठंडक बनी हुई है

CG Weather Update Today: आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें कैसा है मौसम का हाल

CG Weather Update Today/Image Source- IBC24 News File

Modified Date: May 4, 2025 / 06:58 am IST
Published Date: May 4, 2025 6:58 am IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम एक बार फिर मौसम ने करवट ली।
  • दोपहर के बाद से ही आसमान में घने बादल छा गए थे और उसके बाद जमकर बारिश हुई।
  • रविवार के मौसम की बात की जाए तो, आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम एक बार फिर मौसम ने करवट ली। शनिवार दोपहर के बाद से ही आसमान में घने बादल छा गए थे और उसके बाद जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दी, लेकिन कई लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना भी करना पड़ा। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश हुई। वहीं अगर रविवार के मौसम की बात की जाए तो, आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सुबह से ही मौसम में ठंडक बनी हुई है और उम्मीद जताई जा रही है कि अजा दोपहर के बाद फिर से मौसम करवट लेगा। इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: MP Transfer Policy 2025: एमपी में नई तबादला नीति के आदेश जारी, अब बिना CM की मंजूरी नहीं होगा ट्रांसफर, जानिए नई गाइडलाइन

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

CG Weather Update Today: बता दें कि, मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।

 ⁠

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, और बलरामपुर के कुछ स्थानों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश होने और ओले गिरने की भी संभावना है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.