Publish Date - May 4, 2025 / 07:13 AM IST,
Updated On - May 4, 2025 / 10:49 AM IST
NEET UG Exam 2025 | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रायपुर- NEET UG 2025 की परीक्षा आज
रायपुर के 27 केंद्रों में आयोजित होगी परीक्षा
दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी परीक्षा
रायपुर: NEET UG Exam 2025: देशभर के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित NEET UG 2025 परीक्षा आज आयोजित की जा रही है। रायपुर में परीक्षा के लिए कुल 27 केंद्रों की व्यवस्था की गई है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी लेकिन परीक्षार्थियों को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।
NEET UG Exam 2025: इस बार परीक्षा में सुरक्षा और पारदर्शिता को विशेष प्राथमिकता दी गई है। सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। इसके साथ ही परीक्षार्थियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक मशीनों के माध्यम से उंगलियों के निशान और फोटो मिलान किया जाएगा।
NEET UG Exam 2025: प्रशासन और परीक्षा आयोजकों ने परीक्षार्थियों से समय पर पहुंचने और दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी या नोट्स आदि को परीक्षा केंद्र में ले जाने की अनुमति नहीं है। NEET UG देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा है जिसमें लाखों छात्र MBBS, BDS सहित अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रतिभाग करते हैं। रायपुर में भी बड़ी संख्या में परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।