कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष बनाए रखा गया
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी को संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष बनाए रखा गया
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को 2023-24 के लिए संसद की लोक लेखा समिति के अध्यक्ष पद पर बरकरार रखा गया है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य संतोष कुमार गंगवार को सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
समितियां एक मई से अगले साल 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेंगी और लोकसभा तथा राज्यसभा ने इन्हें अधिसूचित किया है।
लोकसभा की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, “ अध्यक्ष ने श्री अधीर रंजन चौधरी को लोक लेखा समिति (2023-24) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।”
एक अन्य अधिसूचना में कहा गया है, “ अध्यक्ष ने श्री संतोष गंगवार को सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति (2023-24) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।”
इसके अलावा अध्यक्ष ने कीर्ति प्रेमभाई सोलंकी को अनुसूचित जातियों एवं अनुसूचित जनजातियों के कल्याण संबंधी समिति (2023-24) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।
भाषा नोमान रंजन
रंजन

Facebook



