Congress agenda is to defeat BJP in the Rajya Sabha elections: Congress

राज्य सभा चुनाव में भाजपा को हराना ही कांग्रेस का मुख्य एजेंडा है, इसके लिए मैं तैयार हूं: एचडी कुमारस्वामी

राज्य सभा चुनाव में भाजपा को हराना ही कांग्रेस का मुख्य एजेंडा है! Congress agenda is to defeat BJP in the Rajya Sabha elections: Congress

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:53 PM IST, Published Date : June 7, 2022/10:50 pm IST

बेंगलुरु: defeat BJP in Rajya Sabha कांग्रेस के साथ दूसरी वरीयता के वोटों के लेन देन की पेशकश करते हुए, जद (एस) नेता एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनका मुख्य एजेंडा कर्नाटक में 10 जून के राज्यसभा चुनाव के दौरान चौथी सीट के लिए भाजपा को हराना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके कुमारस्वामी ने यह भी दावा किया कि यदि जदएस, कांग्रेस से दूसरी वरीयता के 22 मत की व्यवस्था कर लेती है तो भी वह बढ़त की स्थिति में होगी । कर्नाटक में चार सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिये मैदान में छह उम्मीदवार हैं, जिससे चौथी सीट पर मुकाबला कड़ा हो गया है ।

Read More: पुजारी की हत्या कर देवता की मूर्ति लेकर फरार हुए चोर, मंदिर के भीतर मिली लाश

defeat BJP in Rajya Sabha चौथी सीट पर जीत के लिए राज्य विधानसभा में पर्याप्त संख्या में वोट नहीं होने के बावजूद, राज्य के तीनों प्रमुख राजनीतिक दलों – भाजपा, कांग्रेस और जदएस ने इस सीट के लिए उम्मीदवार खड़े किए हैं, इसी वजह से चुनाव हो रहा है । कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘मैं तो अब इसके लिये भी तैयार हूं….मेरा मुख्य एजेंडा भाजपा को हराना है, और मैं इसके लिये तैयार हूं । कांग्रेस के कर्नाटक के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मुझे कॉल किया, उसके बाद मैंने हिसाब लगाया और व्यक्तिगत रूप से उन्हें सूचित किया कि हम अपनी दूसरी वरीयता के 32 वोट कांग्रेस को देने के लिये तैयार हैं लेकिन बदले में हम भी कांग्रेस से दूसरी वरीयता के 24 वोट चाहते हैं ।’’

Read More: हमलावरों ने गिरजाघर को बनाया निशाना, हमले में अब 22 लोगों की मौत की पुष्टि 

संवाददाताओं से बातचीत करते हुये पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके पास इससे बेहतर पेशकश नहीं है और कांग्रेस से कहा कि वह एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी का समर्थन कर अपनी धर्मनिरपेक्ष प्रतिबद्धता को पूरा करें । उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धरमैया एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो इस पेशकश का विरोध कर रहे हैं । उन्होंने कहा, ‘‘जदएस उम्मीदवार डी कुपेंद्र रेड्डी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार से मुलाकात की थी और उनका समर्थन मांगा, तो मैंने भी उनके साथ फोन पर बातचीत की और भाजपा को हराने के लिये समर्थन देने का आग्रह किया ।’’

Read More: इस शहर में फिर हुई हिंसा, आपस में भिड़े दो समुदाय के लोग, इलाके में तनाव की स्थिति 

प्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिए छह उम्मीदवारों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, अभिनेता से नेता बने जगेश और निवर्तमान विधान पार्षद लहर सिंह सिरोया (सभी भाजपा), पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश और प्रदेश महासचिव मंसूर अली खान (दोनों कांग्रेस) तथा पूर्व सांसद एवं जदएस उम्मीदवार डी कुपेंद्र रेड्डी शामिल हैं ।

Read More: ट्रेन में ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज…नियमों में हुआ बदलाव? रेलवे ने ट्वीट कर दावों पर कही ये बात