कांग्रेस की गठबंधन समिति की पहली बैठक, पीसीसी नेताओं से शुरू होगा संवाद

कांग्रेस की गठबंधन समिति की पहली बैठक, पीसीसी नेताओं से शुरू होगा संवाद

कांग्रेस की गठबंधन समिति की पहली बैठक, पीसीसी नेताओं से शुरू होगा संवाद
Modified Date: December 23, 2023 / 07:04 pm IST
Published Date: December 23, 2023 7:04 pm IST

नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की नवगठित राष्ट्रीय गठबंधन समिति की पहली बैठक शनिवार को यहां हुई जिसमें वर्तमान राजनीतिक स्थिति का जायजा लिया गया और यह फैसला किया गया कि ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दलों के साथ बातचीत से पहले सीट बंटवारे के संदर्भ में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बातचीत की जाएगी।

कांग्रेस ने गत 19 दिसंबर को इस समिति का गठन किया था। यह समिति सीट बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के साथ बातचीत करेगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और समिति के संयोजक मुकुल वासनिक ने शनिवार की पहली बैठक के बाद कहा कि सीट बंटवारे पर फैसला करने के लिए यह समिति अब राज्य के पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेगी।

 ⁠

उन्होंने कहा, ”हमने स्थिति का जायजा लिया है। अगले कुछ दिनों में हम प्रदेश कांग्रेस कमेटियों में वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करेंगे कि कैसे आगे बढ़ना है, किन सीटों पर चर्चा होनी है। हम उनकी राय लेंगे और फैसला करेंगे।”

वासनिक ने सीट बंटवारे को लेकर कोई तारीख नहीं बताई। उन्होंने सिर्फ यह कहा कि निर्णय जल्द लिए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ”हम जल्द ही फैसला लेंगे, चुनाव करीब आ रहे हैं। लेकिन यह तारीख या वो तारीख, कहना संभव नहीं है।”

इस समिति में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पार्टी के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश भी शामिल हैं।

समिति की पहली बैठक में खुर्शीद को छोड़कर सभी सदस्य मौजूद थे।

भाषा हक जितेंद्र प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में