कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आठ उम्मीदवार घोषित किए

कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आठ उम्मीदवार घोषित किए

कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए आठ उम्मीदवार घोषित किए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: March 5, 2022 5:13 pm IST

नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) कांग्रेस ने बिहार विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की सीटों पर चुनाव के लिए शनिवार को अपने आठ उम्मीदवार घोषित कर दिए।

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की सूची के अनुसार, कटिहार से सुनील कुमार यादव, पश्चिमी चम्पारण से मोहम्मद अशफाक अहमद, मधुबनी से सुबोध मंडल, बेगूसराय-सह-खगड़िया से राजीव कुमार और सीतामढ़ी-सह-शिवहर से नूरी बेगम उम्मीदवार होंगी।

इसके साथ ही, कांग्रेस ने सीवान से अशोक कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से अजय कुमार यादव और सारण से सुशांत कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

 ⁠

राज्य में स्थानीय प्राधिकार श्रेणी की रिक्त सभी 24 सीटों के लिए चार अप्रैल को वोट डाले जाएंगे । मतगणना सात अप्रैल को होगी।

बिहार की 75 सदस्यीय विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकार की 24 सीटें हैं, जो जुलाई 2021 से खाली हैं।

भाषा हक

हक सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में