कांग्रेस नेताओं को विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए देना होगा 2 लाख रुपए, यहां के पीसीसी चीफ का बड़ा बयान

Congress Assembly Election Ticket Price कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव में उम्मीदवारी की तैयारी कर रहे नेताओं के लिए ऐसा बयान दिया है

कांग्रेस नेताओं को विधानसभा चुनाव के टिकट के लिए देना होगा 2 लाख रुपए, यहां के पीसीसी चीफ का बड़ा बयान

Congress protest

Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: November 3, 2022 12:10 pm IST

बेंगलुरु: Congress Assembly Election Ticket Price गुजरात हिमाचल सहित कई राज्यों में आगामी दिनों में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले प्रदेश के सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। वहीं, राजनीतिक दलों ने भी जनता के बीच अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद शुरू हो गई है। इस बीच खबर आ रही है कि कर्नाटक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी की तैयारी कर रहे नेताओं के लिए ऐसा बयान दिया है, जिसे लेकर हड़कंप मच गया है।

Read More: Road Accident:रोड दुर्घटना से बचा तो, हेलमेट ने ले ली पुलिस जवान की जान, पोस्टमार्टम से पता चली ये बात ….जानें

Congress Assembly Election Ticket Price कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी यानी KPCC अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने बुधवार को कहा कि उन्हें और अन्य इच्छुक उम्मीदवारों को टिकट के लिए आवेदन करते वक्त 2 लाख रुपये की DD जमा करानी होगी। यह आवेदन 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच दाखिल किए जाने हैं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा आवेदन का खर्च 5 हजार रुपये अलग होगा। साथ ही अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 50 फीसदी की छूट रहेगी।

 ⁠

Read More: Akshay के हाथ लगी एक और Historical Film, निभाएंगे इस ‘महान योद्धा’ का किरदार 

खबर है कि इसके जरिए जुटाई गई राशि से नए पार्टी भवन का निर्माण होगा। साथ ही राशि का उपयोग विधानसभा चुनाव से पहले प्रचार में भी किया जाएगा। शिवकुमार ने कहा, ‘मौजूदा विधायकों को भी टिकट के लिए आवेदन करना होगा। मुझे भी आवेदन देना होगा। किसी एक व्यक्ति से ज्यादा जरूरी पार्टी है।’

Read More: दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को किया जाएगा नियमित! बैठक में लिए गए कई अहम फैसले

उन्होंने बताया कि रुपयों का इस्तेमाल नए पार्टी भवन के निर्माण, पार्टी फंड, चुनाव अभियान और अन्य खर्चों के लिए किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘हम कोई भी इलेक्टोरल बॉन्ड नहीं मिल रहे हैं। सब कुछ भाजपा के कब्जे में है।’ शिवकुमार का कहना है कि 6 नवंबर को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के नए अध्यक्ष खड़गे को सम्मानित करने के लिए बड़ी रैली निकाली जाएगी।

Read More: ‘भगवान की मर्जी थी मोरबी पुल हादसा’, आरोपी ने अदालत में कही ये बात

राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा था कि कांग्रेस ने नवंबर के अंत तक 2023 विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची तैयार करने के लिए कहा है। दिल्ली में बैठकों में शामिल हुए सिद्धारमैया ने बतताया था, ‘जल्द से जल्द स्क्रीनिंग कमेटी बनाने के निर्देश हैं। ज्यादा से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम नवंबर तक शॉर्टलिस्ट किए जाने हैं। उन्होंने नवंबर के अंत तक सभी उम्मीदवारों के नामों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए थे।’

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"