कांग्रेस का आरोप, एस जयशंकर भारत के इतिहास के सबसे नाकाम विदेश मंत्री, सेना का मनोबल तोड़ा

कांग्रेस का आरोप, एस जयशंकर भारत के इतिहास के सबसे नाकाम विदेश मंत्री, सेना का मनोबल तोड़ा

Congress attack on foreign minister

Modified Date: February 22, 2023 / 03:02 pm IST
Published Date: February 22, 2023 3:02 pm IST

Congress attack on foreign minister: पूर्व राजयनिक और मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार में विदेश मंत्री एस जयशंकर पर कांग्रेस ने तीखा पलटवार किया हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने उन्हें भारत के इतिहास का सबसे नाकाम विदेश मंत्री बताया हैं। इतना ही नहीं बल्कि उनपर सेना अक मनोबल तोड़ने का आरोप भी कांग्रेस ने लगाया हैं। श्रीनेत का कहना हैं की एस जयशंकर भले ही राहुल गांधी का अपमान करना चाहते थे लेकिन अपने बयानों से उन्होंने गलवान घाटी में शहीद हुए जवानो का अपमान कर दिया हैं।

दिल्ली के मेयर पद पर AAP का कब्जा, शैली ओबेरॉय ने BJP के रेखा गुप्ता को 34 वोटों से दी मात

Congress attack on foreign minister: सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्री ने देश के उन सैनिकों का हौंसला तोड़ने का काम किया है जो हर मौसम औेर परिस्थिति में खड़े रहकर देश की भूभागीय अखंडता की रक्षा करते हैं। यह चीन पर किसी मंत्री का सबसे विवादित बयान है। सुप्रिया ने कहा कि विदेश मंत्री दंभ भर रहे हैं कि वह चीन में सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले भारतीय राजदूत हैं। लेकिन वह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चीन का नाम नहीं लेते।

 ⁠

भाई की गुंडागर्दी पर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने दी प्रतिक्रिया, कहा ‘देश में संविधान हैं, जो करेगा सो भरेगा’

Congress attack on foreign minister: उन्होंने सवाल किया कि विदेश मंत्री चीनी अतिक्रमण पर क्या कहेंगे? अप्रैल 2020 वाली यथास्थिति बहाल करने के बारे में क्या कहेंगे? वे स्थान बफर जोन क्यों बन गए जहां भारत के जवान पहले गश्त लगाते थे? क्या प्रधानमंत्री को आपने यह बोलने की सलाह दी कि कोई घुसा हुआ नहीं है? चीन सीमा पर पुल और रेलवे का जाल बिछा रहा है, इससे होने वाले खतरे पर आप चुप क्यों हैं?

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown