अहमदाबाद अधिवेशन का प्रस्ताव भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष का उदघोष है: कांग्रेस
अहमदाबाद अधिवेशन का प्रस्ताव भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष का उदघोष है: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 12 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने शनिवार को अपने कार्यकर्ताओं से अहमदाबाद संकल्प को देश के हर घर तक ले जाने का आह्वान किया और कहा कि यह भारत के ”लोकतंत्र, गरिमा और विविधता” की रक्षा के लिए संघर्ष का उदघोष है।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सभी प्रदेश और जिला कांग्रेस अध्यक्षों एवं सभी पदाधिकारियों व पार्टी के अग्रिम संगठनों के प्रमुखों को लिखे पत्र में (अधिवेशन के) प्रस्ताव में पारित मुद्दों के प्रसार के लिए एक कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा।
पार्टी के अहमदाबाद अधिवेशन में नौ अप्रैल को प्रस्ताव – ‘न्याय पथ’ पारित किया गया था।
वेणुगोपाल ने पत्र में कहा, ‘अहमदाबाद प्रस्ताव सिर्फ एक नीतिगत वक्तव्य नहीं है। यह भारत के लोकतंत्र, गरिमा और विविधता की रक्षा के लिए संघर्ष का उदघोष है। आइए हम इस अवसर पर आगे आएं और सुनिश्चित करें कि इसका संदेश हमारे देश की हर सड़क, कस्बे और गांव में गूंजे।’
उन्होंने कहा कि मंगलवार को हुई कांग्रेस की विस्तारित कार्य समिति की बैठक और उसके अगले दिन अहमदाबाद में एआईसीसी अधिवेशन पार्टी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण क्षण है।
वेणुगोपाल ने कहा, ‘इसमें पारित अहमदाबाद प्रस्ताव कांग्रेस पार्टी की वैचारिक दिशा, नीतिगत दिशा और संविधान, लोकतंत्र व समावेशी विकास के मूल्यों के प्रति अटूट प्रतिबद्धता की एक दूरदर्शी अभिव्यक्ति है।’
भाषा हक रंजन पवनेश
पवनेश

Facebook



