पहलगाम हमले के मद्देनजर कांग्रेस ने बुलाई कार्य समिति की आपात बैठक

पहलगाम हमले के मद्देनजर कांग्रेस ने बुलाई कार्य समिति की आपात बैठक

पहलगाम हमले के मद्देनजर कांग्रेस ने बुलाई कार्य समिति की आपात बैठक
Modified Date: April 23, 2025 / 12:19 pm IST
Published Date: April 23, 2025 12:19 pm IST

नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर बृहस्पतिवार को अपनी कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक बुलाई है। पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को यह जानकारी दी।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर कांग्रेस कार्य समिति की एक आपात बैठक कल, बृहस्पतिवार, 24 अप्रैल 2025 को सुबह 11:00 बजे 24, अकबर रोड पर होगी।’’

आतंकवादियों ने मंगलवार की दोपहर को कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गयी। आतंकी हमले में मारे गये लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे।

 ⁠

यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे घातक हमला बताया जा रहा है।

भाषा हक सुरभि मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में