बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस ने 15 दिनों के लिए रद्द की सभी सभाएं 

देश में बढ़ रहे कोरोना के मरीज, कांग्रेस ने 15 दिनों के लिए रद्द की सभी सभाएंः Congress canceled all meetings for 15 days due to Corona

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कांग्रेस ने 15 दिनों के लिए रद्द की सभी सभाएं 
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: January 5, 2022 2:45 pm IST

नयी दिल्ली (भाषा) : Congress canceled all meetings कांग्रेस ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश समेत पांच चुनावी राज्यों में अगले 15 दिनों के लिए बड़ी जनसभाओं और कार्यक्रमों का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। पार्टी सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी है।सूत्रों ने बताया कि सबसे पहले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं से बातचीत करके निर्णय लिया गया कि राज्य में बड़ी चुनावी सभाओं, कार्यक्रमों और मैराथन का आयोजन नहीं किया जाएगा।

Read more :  सभी सार्वजनिक-सामाजिक कार्यक्रमों पर रोक, धारा 144 लागू, इस जिले में सिनेमा, जिम, मैरिज हॉल 1 तिहाई क्षमता के साथ संचालित होंगे 

Congress canceled all meetings सूत्रों का यह भी कहना है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने चुनावी राज्यों की अपनी इकाइयों से कहा है कि वे अपने यहां स्थिति की समीक्षा करें और फिर सभाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में निर्णय लें। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने हैं। कांग्रेस के इस फैसले के बारे में पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा को भी कांग्रेस के सीख लेकर लोगों के हित में फैसला करना चाहिए।

 ⁠

Read more :  कोरोना से जान गंवाने वालों के परिजनों को मिलेगा 4 लाख रुपए का मुआवजा, इस राज्य की कैबिनेट ने दी मंजूरी 

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे लिए लोगों का स्वास्थ्य और जान पहले है। चुनावी हार और जीत बाद में आती है। हम नहीं चाहते कि एक बार फिर से देश में कोरोना की दूसरी लहर जैसी स्थिति पैदा हो। हमारे लिए देश और देशवासी पहले हैं। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा से कहेंगे कि वे भी कांग्रेस से सीखें और लोगों के हित में फैसला करें।’’

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।