Congress Candidate List : कांग्रेस ने किया 6 उम्मीदवारों का ऐलान.. इन नेताओं को दिया मौक़ा, आप भी देख ले पूरी लिस्ट
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से टिकट दिया है।
Congress Candidate List for Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election
Congress Candidate List for Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election : नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशियों के नामों पर आखिरी फैसले के लिए कांग्रेस की सेन्ट्रल इलेक्शन कमेटी की सोमवार को बैठक हुई। जिसके बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई।
Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election Latest Updates
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से टिकट दिया है। रियासी से मुमताज खान, श्री माता वैष्णव देवी से भूपेंद्र जामवाल, जबकि राजौरी से पार्टी ने इफ्तकार अहमद को चुनावी मैदान में उतारा।
Congress Candidate List for Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election : यहां देखें सभी नाम
- सेंट्रल शालटेंग – तारिक हमीद कर्रा
- रियासी – मुमताज खान
- श्री माता वैष्णव देवी – भूपेंद्र जामवाल
- राजौरी – इफ्तकार अहमद
- थन्नामंडी – शब्बीर अहमद खान
- सुरनकोट – मोहम्मद शाहनवाज चौधरी

Facebook



