कांग्रेस की सीईसी ने बिहार के लिए लोकसभा उम्मीदवारों पर चर्चा की |

कांग्रेस की सीईसी ने बिहार के लिए लोकसभा उम्मीदवारों पर चर्चा की

कांग्रेस की सीईसी ने बिहार के लिए लोकसभा उम्मीदवारों पर चर्चा की

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 08:46 PM IST, Published Date : March 31, 2024/8:46 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) ने रविवार को बिहार के लिए लोकसभा उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता वाली सीईसी की बैठक में पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और सीईसी के कई अन्य सदस्य शामिल हुए।

बिहार की कुल 40 लोकसभा में से कांग्रेस नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है। छब्बीस सीट पर उसकी सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल और पांच सीट पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं।

कांग्रेस नौ अलग-अलग सूचियों में अब तक 212 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।

बिहार में गठबंधन में कांग्रेस के हिस्से में नौ सीट- किशनगंज, कटिहार, पटना साहिब, भागलपुर, सासाराम, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पश्चिम चंपारण और महाराजगंज आई हैं।

देश में 18वीं लोकसभा के लिए चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होंगे। इसके बाद छह और चरणों में 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)