नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस ने बदल दिया उम्मीदवार, अब मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ इसे उतारा मैदान में
नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस ने बदल दिया उम्मीदवार, बोम्मई के खिलाफ इसे उतारा मैदान में! Congress changes candidate against Bommai
karnataka assembly election 2023
नयी दिल्ली: Congress changes candidate against Bommai कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को चार और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें यासिर अहमद खान पठान का नाम भी शामिल हैं जिन्हें मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ शिगगांव विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
Congress changes candidate against Bommai कांग्रेस ने मुख्यमंत्री के खिलाफ पहले मोहम्मद यूसफ सवानूर को टिकट दिया था। अब सवानूर के स्थान पर पठान को चुनावी मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की इस पांचवीं सूची में पठान के अलावा तीन और नाम भी शामिल हैं। मुलबागल से बी सी मुद्दूगंगाधर, केआर पुरा से डीके मोहन और पुलकेशीनगर से एसी श्रीनिवास को उम्मीदवार बनाया गया है।
कांग्रेस अब तक कुल 219 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है। अब उसे और पांच सीट पर उम्मीदवार घोषित करना शेष रह गया है। कर्नाटक की सभी 224 विधानसभा सीट के लिए 10 मई को मतदान होगा और मतगणना 13 मई को होगी।

Facebook



