कांग्रेस ने ओडिशा में एएनएम परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक की शिकायत की, राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द की

कांग्रेस ने ओडिशा में एएनएम परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक की शिकायत की, राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द की

कांग्रेस ने ओडिशा में एएनएम परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक की शिकायत की, राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द की
Modified Date: December 5, 2025 / 04:08 pm IST
Published Date: December 5, 2025 4:08 pm IST

भुवनेश्वर, पांच दिसंबर (भाषा) ओडिशा में विपक्षी कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि ‘ऑक्जिलरी नर्सिंग मिडवाइफरी’ (एएनएम) परीक्षा आयोजित किए जाने से तीन घंटे पहले इसका प्रश्नपत्र लीक हो गया।

पार्टी विधायक सी.एस. राजेन एक्का ने सदन में बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा के दौरान व्यवस्था का प्रश्न उठाते हुए यह आरोप लगाया।

एक्का ने सदन में कहा, ‘‘हमारे संज्ञान में आया है कि एएनएम की दोपहर दो बजे होने वाली लिखित परीक्षा से पहले इसका प्रश्नपत्र अपराह्न 11 बजे लीक हो गया।’’

 ⁠

एक्का ने कहा कि मलकानगिरी और बोलंगीर जिलों में प्रश्नपत्र कथित तौर पर लीक हुआ तथा यहां द्वितीय वर्ष के छात्र परीक्षा देने वाले थे।

इस घटना से अभ्यर्थियों और अभिभावकों में व्यापक रोष फैल गया तथा उन्होंने अधिकारियों से कड़ी कार्रवाई और जवाबदेही की मांग की।

इसके तुरंत बाद, राज्य के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशक (डीएमईटी) प्रोफेसर संतोष मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि परीक्षा रद्द कर दी गई है।

भाषा यासिर नरेश

नरेश


लेखक के बारे में