केरल के कन्नूर में कांग्रेस नियंत्रित क्लब में तोड़फोड़
केरल के कन्नूर में कांग्रेस नियंत्रित क्लब में तोड़फोड़
कन्नूर (केरल), 28 दिसंबर (भाषा) केरल के कन्नूर जिले के थलस्सेरी के पास कांग्रेस के नियंत्रण वाले एक स्थानीय क्लब में तोड़फोड़ की गई, जिसके बाद पार्टी ने आरोप लगाया कि हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी हार के बाद सत्तारूढ़ माकपा के कार्यकर्ता इस हमले के पीछे थे।
पुलिस ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार रात एरंजोली के मथुमभागम इलाके में स्थित प्रियदर्शनी क्लब में हुई।
कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, उपद्रवियों ने क्लब परिसर में कुर्सियों समेत फर्नीचर को नुकसान पहुंचाया और झंडे व पोस्टर फाड़ दिए।
सूत्रों ने बताया कि महात्मा गांधी का एक चित्र भी जमीन पर पड़ा हुआ मिला।
हाल ही में हुए स्थानीय निकाय चुनावों के दौरान यह क्लब कांग्रेस चुनाव समिति के कार्यालय के रूप में कार्यरत था।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि माकपा का गढ़ माने जाने वाले मथुमभागम वार्ड में हार के बाद उसके कार्यकर्ताओं ने हमला किया।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा शफीक रंजन
रंजन

Facebook



