जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कांग्रेस डीडीसी सदस्य भाजपा में शामिल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कांग्रेस डीडीसी सदस्य भाजपा में शामिल

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में कांग्रेस डीडीसी सदस्य भाजपा में शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: June 12, 2022 7:38 pm IST

जम्मू, 12 जून (भाषा) जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में रविवार को आयोजित एक जनसभा में कांग्रेस से जुड़ा जिला विकास परिषद (डीडीसी) का एक सदस्य भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गया। भाजपा के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि थानामंडी से निर्वाचित डीडीसी सदस्य अब्दुल कयूम मीर भाजपा की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रविंदर रैना की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। रैना ने पार्टी में नए लोगों का स्वागत किया और कहा कि मीर कांग्रेस के एक प्रमुख नेता रहे हैं, जिनकी राजौरी और पुंछ, दोनों जिलों में पहाड़ी समुदाय पर मजबूत पकड़ है।

उन्होंने कहा, ‘‘मीर के अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती मिलेगी।’’

 ⁠

रैना के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर की जनता के दिलों में एक स्थायी जगह बना ली है, जिसके परिणामस्वरूप हर गुजरते दिन के साथ बड़ी संख्या में लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मोदी का ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ नारा लोगों का दिल जीत रहा है।

रैना ने जम्मू-कश्मीर की बेहतरी के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए विभिन्न विकास कार्यों और लोगों को लाभान्वित करने वाली योजनाओं पर प्रकाश डाला।

उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने और सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने की कोशिश करने वालों के मंसूबों पर पानी फेरने की अपील की।

रैना ने कहा, ‘‘हम सभी भारतीय हैं, चाहे हमारा धर्म कुछ भी हो। हमें विभाजनकारी ताकतों को नाकाम करने के लिए एकजुट रहने की जरूरत है।’’

भाषा सुरभि पारुल

पारुल


लेखक के बारे में