कांग्रेस ने कोविड से जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की, सोशल मीडिया अभियान चलाया

कांग्रेस ने कोविड से जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की, सोशल मीडिया अभियान चलाया

कांग्रेस ने कोविड से जान गंवाने वालों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की, सोशल मीडिया अभियान चलाया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 pm IST
Published Date: December 4, 2021 4:32 am IST

compensation for those who lost their lives : नयी दिल्ली, चार दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार के लिए चार लाख रुपये के मुआवजे की मांग करते हुए शनिवार को सोशल मीडिया पर अभियान चलाया।

पार्टी की ओर से ‘स्पीकअप फॉर कोविड न्याय’ हैशटैग से चलाए गए अभियान के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, ‘‘जब लोगों के दर्द और नुकसान की बात आती है तो भारत सरकार सो रही होती है। चलिए उसे जगाते हैं।’’

 ⁠

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा, ‘‘भाजपा सरकार ने अब तक न तो कोरोना से हुई मौतों के सही आंकड़े जारी किए हैं और न ही मृतकों के परिजनों को किसी तरह का मुआवजा दिया है।’’

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी जी, करोड़ों भारतीयों की पीड़ा और संवेदना को संवेदनहीनता के बूटों तले कुचलिए मत। मृतकों के परिजनों को मुआवजा दीजिए।’’

भाषा हक

हक दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में