कांग्रेस ने चुनावी राज्यों के लिए ‘स्क्रीनिग कमेटी’ गठित कीं
कांग्रेस ने चुनावी राज्यों के लिए ‘स्क्रीनिग कमेटी’ गठित कीं
नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों में मद्देनजर बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के लिए ‘स्क्रीनिंग कमेटी’ गठित की।
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन की अध्यक्षता में हरियाणा, मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता में महाराष्ट्र, गिरीश चोडानकर की अगुवाई में झारखंड और सुखजिंदर सिंह रंधावा की अध्यक्षता में जम्मू-कश्मीर के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है।
कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी हर सीट के लिए कुछ संभावित उम्मीदवारों के नाम केंद्रीय चुनाव समिति को भेजती है जहां उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगती है।
महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है। जम्मू-कश्मीर में भी इस साल विधानसभा चुनाव कराए जाने की संभावना है।
भाषा हक हक धीरज
धीरज

Facebook



