कांग्रेस ने पंजाब और उत्तराखंड के लिए प्रदेश चुनाव समितियों का गठन किया |

कांग्रेस ने पंजाब और उत्तराखंड के लिए प्रदेश चुनाव समितियों का गठन किया

कांग्रेस ने पंजाब और उत्तराखंड के लिए प्रदेश चुनाव समितियों का गठन किया

:   Modified Date:  January 23, 2024 / 10:47 PM IST, Published Date : January 23, 2024/10:47 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मंगलवार को पंजाब और उत्तराखंड के लिए प्रदेश चुनाव समितियों का गठन किया।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इन समितियों के गठन को स्वीकृति प्रदान कर दी।

पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की अगुवाई में गठित प्रदेश चुनाव समिति में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी, प्रताप सिंह बाजवा, नवजोत सिंह सिद्धू मनीष तिवारी, और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महारा की अध्यक्षता में गठित समिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया और कई अन्य नेताओं को शामिल किया गया है।

भाषा हक पवनेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)