कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के कुछ दलों से सीट बंटवारे पर बनी सहमति, खरगे ने दी अहम जानकारी

कांग्रेस की ‘इंडिया’ गठबंधन के कुछ घटक दलों से सीट बंटवारे पर सहमति बनी है: खरगे

कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के कुछ दलों से सीट बंटवारे पर बनी सहमति, खरगे ने दी अहम जानकारी

Actress Ananya Soni

Modified Date: January 28, 2024 / 04:31 pm IST
Published Date: January 28, 2024 3:57 pm IST

Congress has reached seat-sharing agreement: कलबुर्गी (कर्नाटक), 28 जनवरी । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर उनकी पार्टी ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के सभी घटक दलों से बातचीत की है और उनमें से कुछ के साथ सहमति बन गई है जबकि अन्य के साथ बातचीत अंतिम चरण में है।

खरगे ने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ और देशभर में विभिन्न स्थानों की अपनी यात्रा के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।

read more:रमेश ने नीतीश कुमार को ‘‘धोखा देने में माहिर’’ बताया

 ⁠

उन्होंने यहां कहा, ‘‘हमारी पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ जारी है। मैं तेलंगाना गया था और देहरादून, ओडिशा, बिहार, दिल्ली, केरल और अन्य स्थानों पर भी जाऊंगा। मेरी यात्राओं की तारीखें तय हो गई हैं और राहुल गांधी भी कुछ जगहों पर जाएंगे। हमने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह हमारी पार्टी का काम और कार्यक्रम है, हम करेंगे.. इसकी तुलना अन्य पार्टियों से नहीं की जानी चाहिए।’’

गठबंधन सहयोगियों के साथ सीट बंटवारे पर खरगे ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक की अध्यक्षता में छह सदस्यीय समिति का गठन किया है।

read more: इस्तांबुल में दो नकाबपोश हमलावरों ने गिरजाघर पर हमला किया, एक व्यक्ति की मौत

खरगे ने कहा, ‘‘इस समिति ने बिहार में सहयोगियों, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और गठबंधन के सभी सहयोगियों से बात की है। कुछ के साथ सहमति बनी है तो वहीं कुछ के साथ बातचीत अंतिम चरण में है।’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com