आतंकी हमलों के बाद संप्रग के रुख को लेकर भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

आतंकी हमलों के बाद संप्रग के रुख को लेकर भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

आतंकी हमलों के बाद संप्रग के रुख को लेकर भाजपा के बयान पर कांग्रेस का पलटवार
Modified Date: May 10, 2025 / 02:08 pm IST
Published Date: May 10, 2025 2:08 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) कांग्रेस ने आतंकवादी हमलों के जवाब में पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर ‘निष्क्रियता’ से काम करने से संबंधित भाजपा के आरोपों पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी और सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या एकता का संदेश देने के बजाय राजनीति करने का समय आ गया है।

भाजपा ने पाकिस्तान से निपटने में पिछली संप्रग सरकार के दृष्टिकोण को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था, जिसके बाद उसने यह प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा था, ‘दुश्मनों के लिए संदेश जोरदार और स्पष्ट है। हमारे साथ खिलवाड़ मत करो! संप्रग सरकार की निष्क्रियता के विपरीत, नए भारत के पास व्यर्थ शांति वार्ता के लिए कोई धैर्य नहीं है।’

 ⁠

पार्टी ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के दौरान आतंकवादी हमलों के बाद बातचीत हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत यह बदल गया है।

कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट को टैग करते हुए कहा, ‘तो क्या अब हमें राजनीति करनी है? क्या राजनीति करने का समय आ गया है? क्या सरकार को विपक्ष के समर्थन की जरूरत नहीं है? क्या अब हमें एकता का संदेश नहीं देना होगा? सरकार और भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए।’

भाषा जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में