कांग्रेस ने ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक की
कांग्रेस ने ‘वोट चोर-गद्दी छोड़’ महारैली की तैयारियों को लेकर बैठक की
जयपुर, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की ‘वोट चोर–गद्दी छोड़’ महारैली की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जयपुर में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।
यह महारैली 14 दिसंबर को नयी दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, रैली की तैयारी के लिए आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधायकों, जिला प्रभारियों तथा प्रकोष्ठ/विभागों के प्रदेशाध्यक्षों की बैठक ली और इस दौरान कार्यकर्ताओं के आवागमन की रणनीति तैयार की गई।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, कांग्रेस विधायक तथा जिला प्रभारी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
डोटासरा ने कहा कि इस महारैली में सभी विधानसभा क्षेत्रों से अधिक से अधिक संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का दिल्ली पहुंचना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि इस रैली में राजस्थान से 50 हजार कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे तथा सबसे अधिक संख्या राजस्थान की ही होगी।
भाषा पृथ्वी खारी
खारी

Facebook



