कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आएगा: डी के शिवकुमार
कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन सत्ता में आएगा: डी के शिवकुमार
बेंगलुरु, 12 मई (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने रविवार को कहा कि ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के साथ उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सत्ता हासिल कर देश पर शासन करेगी।
राज्य कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी और वह तीन जून को कर्नाटक विधान परिषद की छह सीट (स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की तीन-तीन सीट) पर होने वाले द्विवार्षिक चुनाव में भाजपा-जद (एस) के गठबंधन से परेशान नहीं हैं।
शिवकुमार ने यहां पार्टी की एक बैठक के बाद कहा, ‘‘मेरी राय में कांग्रेस पार्टी और ‘इंडी’ गठबंधन सत्ता में आएगा। भाजपा के किसी व्यक्ति के लिए प्रधानमंत्री बनने का कोई मौका नहीं है। अब यह देश कांग्रेस पार्टी और ‘इंडी’ गठबंधन के नेतृत्व में शासित होगा, हमें इतना आत्मविश्वास है।’’
वह आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उस टिप्पणी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने भाजपा से पूछा था कि उनका अगला प्रधानमंत्री कौन होगा क्योंकि नरेन्द्र मोदी को अगले साल 75 वर्ष की उम्र पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त होना पड़ेगा।
विधान परिषद चुनाव को लेकर आज पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक हुई। शिवकुमार ने कहा कि सभी को इस चुनाव को उम्मीदवारों पर छोड़े बिना सक्रिय रूप से भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं और जिम्मेदारियां तय की गई हैं।
कांग्रेस ने विधान परिषद के पूर्व सदस्य मारिथिब्बे गौड़ा की दक्षिण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवारी की घोषणा की, जिन्होंने हाल ही में जद (एस) छोड़ दिया था। कांग्रेस ने पहले ही अन्य पांच क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी जिनमें रामोजी गौड़ा (बेंगलुरु स्नातक), चन्द्रशेखर बी पाटिल (उत्तर पूर्व स्नातक), अयानूर मंजूनाथ (दक्षिण पश्चिम स्नातक), केके मंजूनाथ (दक्षिण पश्चिम शिक्षक) और डीटी श्रीनिवास (दक्षिण पूर्व शिक्षक) शामिल हैं।
भाषा
संतोष अविनाश
अविनाश

Facebook



