कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों के लिए व्हिप जारी किया
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों के लिए व्हिप जारी किया
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों के लिए व्हिप जारी कर उनसे अगले तीन दिन सदन में उपस्थित रहने को कहा है।
सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने अपने लोकसभा सदस्यों से कहा है कि वे बुधवार, बृहस्पतिवार और शुक्रवार को सदन में उपस्थित रहें।
कांग्रेस ने अपने लोकसभा सदस्यों को ऐसे समय व्हिप जारी किया है, जब माना जा रहा है कि सरकार संसद के शीतकालीन सत्र के इस आखिरी सप्ताह में ‘भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा का संधारणीय दोहन और अभिवर्द्धन (शांति) विधेयक, 2025’ और ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ सदन में चर्चा और पारित कराने के लिए ला सकती है।
परमाणु ऊर्जा से संबंधित विधेयक परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में निजी भागीदारी की अनुमति देने के प्रावधान वाला है।
सरकार ने मंगलवार को ‘विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025’ लोकसभा में पेश किया, जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के स्थान पर लाया गया है।
संसद का वर्तमान शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर को समाप्त होने वाला है।
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप

Facebook



