कांग्रेस की ‘जनसंदेश यात्रा’ 17 जनवरी को शुरू होगी : सैलजा

कांग्रेस की ‘जनसंदेश यात्रा’ 17 जनवरी को शुरू होगी : सैलजा

कांग्रेस की ‘जनसंदेश यात्रा’ 17 जनवरी को शुरू होगी : सैलजा
Modified Date: January 8, 2024 / 09:40 pm IST
Published Date: January 8, 2024 9:40 pm IST

हिसार, आठ जनवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने सोमवार को कहा कि पार्टी की ‘जनसंदेश यात्रा’ हरियाणा में 17 जनवरी को शुरू होगी और सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों से गुजरेगी।

उन्होंने बताया कि अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यह यात्रा हिसार की नयी सब्जी मंडी से शुरू होगी और 17 तथा 18 जनवरी को हिसार निर्वाचन क्षेत्र से गुजरते हुए यह भिवानी में दाखिल होगी।

कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सैलजा ने यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यात्रा के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संदेश को घर-घर पहुंचाया जाएगा।

 ⁠

उन्होंने कहा कि यात्रा हरियाणा के 10 लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को मजबूत करेगी और पार्टी की जीत सुनिश्चित करेगी।

सैलजा ने कहा कि लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘जनविरोधी’ नीतियों से नाराज हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जनसंदेश यात्रा में कांग्रेस की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी और भाजपा की जन विरोधी नीतियों को उजागर किया जाएगा।’’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ विपक्ष की भूमिका सरकार को सतर्क करने की होती है, लेकिन भाजपा लोकतंत्र को नष्ट करने में व्यस्त है।’’

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में