सड़क हादसे में कांग्रेस नेत्री की मौत, पुत्र समेत तीन की हालत गंभीर

Congress leader dies in road accident, condition of three including son critical

सड़क हादसे में कांग्रेस नेत्री की मौत, पुत्र समेत तीन की हालत गंभीर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 21, 2021 10:21 am IST

भागलपुर : बिहार के भागलपुर से गुजरने वाली एनएच-31 पर बगरी में पेट्रोल पंप के समीप एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही कार को रौंद दिया।। इस हादसे में कार में सवार कांग्रेस नेत्री का मौके पर मौत हो गई। वहीं उनके बेटे समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे इलाज के लिए भागलपुर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

READ MORE : Diwali 2021, दिवाली में लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त, धनतेरस से भाईदूज तक की सही तारीख.. देखें

मिली जानकारी के अनुसार मधेपुरा, चौसा के घोषई गांव निवासी कांग्रेस नेत्री सविता देवी अपने परिवार को साथ अपने होने वाली बहू सोनल कुमारी का बीए में नामांकन कराने कार से नारायणपुर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार हादसे की शिकार हो गई। जिससे सविता की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायलों में सविता देवी के 25 वर्षीय पुत्र मुकेश शर्मा के अलावा मधेपुरा के रतवारा थाना क्षेत्र के मुरौत की अंजनी देवी व उसकी बेटी सोनल कुमारी हैं। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला।

 ⁠

READ MORE : कार्तिक मास के पहले सप्ताह में इन राशियों पर मेहरबान रहेंगी धन की देवी.. मां लक्ष्मी की बनी रहेगी कृपा

खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि जख्मी सुमित कुमार के बयान पर अज्ञात ट्रक चालक पर केस दर्ज किया गया है। ट्रक के साथ चालक का पता लगाया जा रहा है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।