कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने उत्तरपूर्वी दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने उत्तरपूर्वी दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने उत्तरपूर्वी दिल्ली सीट से नामांकन दाखिल किया
Modified Date: May 6, 2024 / 02:20 pm IST
Published Date: May 6, 2024 2:20 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

कुमार ने आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री गोपाल राय की उपस्थिति में नंद नगरी में जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया।

 ⁠

वह इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दो बार के सांसद और भोजपुरी गायक से नेता बने मनोज तिवारी को चुनौती दे रहे हैं।

कुमार ने बिहार में बेगूसराय सीट से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर 2019 का आम चुनाव लड़ा था।

कांग्रेस दिल्ली में ‘आप’ के साथ गठबंधन के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रही है।

सीटों के बंटवारे पर बनी सहमति के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस तीन सीटों पर जबकि ‘आप’ चार सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

दिल्ली में सात लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए छठे चरण में 25 मई को मतदान होगा।

भाषा गोला नरेश

नरेश


लेखक के बारे में