कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
Modified Date: January 27, 2026 / 10:44 pm IST
Published Date: January 27, 2026 10:44 pm IST

बेंगलुरु, 27 जनवरी (भाषा) शिडलघट्टा नगर पालिका परिषद की आयुक्त अमृता गौड़ा को ‘अपशब्द कहने और धमकाने’ के आरोप में गिरफ्तार कांग्रेस नेता राजीव गौड़ा को मंगलवार को चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस द्वारा डराने-धमकाने, सरकारी अधिकारी को अपशब्द कहने और सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किए जाने के बाद राजीव गौड़ा फरार थे। उन्हें सोमवार को केरल से गिरफ्तार किया गया था।

आरोपी को मंगलवार को शिडलघट्टा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

राजीव गौड़ा ने शिडलघट्टा शहर के एक व्यस्त चौराहे से अपनी तस्वीर वाला बैनर हटाए जाने को लेकर 12 जनवरी को फोन पर अमृता गौड़ा को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी और उनके खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में