कांग्रेस नेता का दावा- एनआरसी पर पहल हमने की थी, भाजपा ठीक से संभाल नहीं सकी

कांग्रेस नेता का दावा- एनआरसी पर पहल हमने की थी, भाजपा ठीक से संभाल नहीं सकी

कांग्रेस नेता का दावा- एनआरसी पर पहल हमने की थी, भाजपा ठीक से संभाल नहीं सकी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: August 12, 2018 2:17 pm IST

गुवाहाटी। एनआरसी को लेकर मचे रार के बीच असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का दावा है कि एनआरसी को अपडेट करने की पहल उन्होंने ही की थी, लेकिन भाजपा इसे ठीक तरह से संभालने में विफल रही। इस कारण एक दोषपूर्ण मसौदा प्रकाशित किया गया, जिसमें 40 लाख से अधिक लोगों का नाम छूट गया गोगोई ने आरोप लगाया कि भाजपा की दिलचस्पी घुसपैठ की समस्या हल करने में नहीं, बल्कि अगले लोकसभा और राज्य विधानसभा के चुनावों में चुनावी एजेंडा के रूप में इसका इस्तेमाल करने का है। बता दें कि गोगोई 3 बार असम के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

गोगोई ने भाजपा पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ‘भाजपा ने विदेशियों के मुद्दे पर हमेशा सांप्रदायिक आधार पर राजनीति की है और समस्या सुलझाने में उसकी कोई दिलचस्पी नहीं है’। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनावों से पहले हमेशा घुसपैठ का मुद्दा उठाया जाता है और यह एक बार फिर अगले चुनाव में उठाया जाएगा भाजपा इसे सुलझाना नहीं चाहती है क्योंकि यह उनके द्वारा प्रस्तुत नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 से स्पष्ट है जिसका मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक विदेशियों को इसमें लाने का है

 ⁠

यह भी पढ़ें : बसपा विधायक को दाऊद इब्राहिम के नाम पर जान से मारने की धमकी, मांगे एक करोड़

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी विदेशियों को बाहर नहीं करना चाहते हैं बल्कि वह और लोगों को लाने में दिलचस्पी रखते हैं भाजपा इस मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है और उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद भी यही चाहती है

उन्होंने कहा कि एक सही और अद्यतन एनआरसी की महत्ता से इंकार नहीं किया जा सकता क्योंकि भविष्य में विदेशी के रूप में पहचान किये जाने वाले व्यक्तियों को राज्यविहीन या दूसरे दर्जे का नागरिक घोषित कर दिया जाएगा जिन्हें भूमि का अधिकार देने से इंकार कर दिया जाएगा और उनके लिए कराधान की दर बहुत अधिक हो जाएगी.

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में