कांग्रेस विधायक दल की बैठक जयपुर में शुरू
कांग्रेस विधायक दल की बैठक जयपुर में शुरू
जयपुर, पांच दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक मंगलवार को यहां पार्टी के राज्य कार्यालय में शुरू हुई।
बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी पर्यवेक्षक भूपिंदर सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक और मधुसूदन मिस्त्री पार्टी कार्यालय पहुंचे। बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत अन्य नेता भी भाग ले रहे हैं।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक में नेता प्रतिपक्ष के चयन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि राज्य की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ जिसके वोटों की गिनती रविवार को की गई। इसमें भाजपा को 115 सीटों के साथ बहुमत मिला जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर सिमट गई। नतीजे आने के बाद अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया।
भाषा पृथ्वी नरेश
नरेश

Facebook



