MLA Giriraj Malinga joins BJP: चुनावी साल में कांग्रेस को अब तक का सबसे बड़ा झटका, कद्दावर विधायक ने थामा भाजपा का दामन
चुनावी साल में कांग्रेस को अब तक का सबसे बड़ा झटका, कद्दावर विधायक ने थामा भाजपा का दामन! Giriraj Malinga joins BJP
Korba Train Gerailed News
जयपुर: Giriraj Malinga joins BJP धौलपुर की बाडी सीट से कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा रविवार को जयपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और अन्य की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गये। भाजपा की सदस्यता लेने के बाद मलिंगा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में उन्हें परेशान किया जा रहा था और मुख्यमंत्री की दबाव की राजनीति के कारण उनके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया।
Giriraj Malinga joins BJP धौलपुर जिले के बिजली विभाग के बाड़ी कार्यालय में दो इंजीनियर के साथ कथित तौर पर मारपीट के बाद पिछले साल मार्च में मलिंगा और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। बाद में, पिछले साल मई में, उन्होंने जयपुर में पुलिस आयुक्त के सामने आत्मसमर्पण कर दिया और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा, ‘एईएन और जेईएन मारपीट मामले में मुझे आरोपी बनाकर प्राथमिकी दर्ज की गई और उसमें भी राजनीति हुई। कांग्रेस विधायक होने के बावजूद मुख्यमंत्री ने मेरी बात नहीं सुनी।’’
उन्होंने कहा, ” प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों को देखने के बाद और भाजपा की सोच के साथ काम करने की इच्छा से मैं आज भाजपा पार्टी में शामिल हुआ हूं।” धौलपुर के अन्य स्थानीय कांग्रेस नेता मुश्ताक अहमद खान, रवि पचौरी, दीप सिंह कुशवाह, मांगीलाल शर्मा और रामवरण शर्मा भी पार्टी में शामिल हुए। इसके अलावा, आम आदमी पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष अनुराग सिंह बराड़ भी भाजपा में शामिल हो गए।
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया ने उनका पार्टी में स्वागत किया। शेखावत ने कहा कि पार्टी का सारा ध्यान विकास पर है।

Facebook



