कांग्रेस विधायक ने टूटी सडकों में कमल के फूल लगा कर किया प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक ने टूटी सडकों में कमल के फूल लगा कर किया प्रदर्शन

कांग्रेस विधायक ने टूटी सडकों में कमल के फूल लगा कर किया प्रदर्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: March 1, 2022 12:16 am IST

जींद, 28 फरवरी (भाषा) हरियाणा के जींद जिले के सफीदों विधानसभा क्षेत्र में टूटी हुई सड़कों से खफा कांग्रेस के एक विधायक ने सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के दर्जनभर गांवों में टूटी हुई सडकों पर कमल का फूल लगा कर ग्रामीणों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ रोष प्रदर्शन किया।

कांग्रेस विधायक सुभाष गंगोली ने स्पष्ट तौर पर कहा कि अगर सरकार ने सफीदों विधानसभा क्षेत्र की सुध नहीं ली, तो ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की दुर्दशा का मुद्दा विधानसभा में उठाया जा चुका है और अब सत्र के दौरान टूटी हुई सडकों पर लगाए गए कमल फूलों की वीडियो दिखाई जाएगी।

 ⁠

भाषा सं रंजन

रंजन


लेखक के बारे में