कांग्रेस के सांसद कृषि विधेयकों पर पार्टी के रूख से अवगत हैं : पंजाब कांग्रेस के नेता

कांग्रेस के सांसद कृषि विधेयकों पर पार्टी के रूख से अवगत हैं : पंजाब कांग्रेस के नेता

कांग्रेस के सांसद कृषि विधेयकों पर पार्टी के रूख से अवगत हैं : पंजाब कांग्रेस के नेता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 pm IST
Published Date: September 17, 2020 2:26 pm IST

चंडीगढ़, 17 सितंबर (भाषा) पंजाब कांग्रेस के कुछ नेताओं ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि विधेयकों को लेकर उनकी पार्टी का एक स्वर है और ‘‘कृषि क्षेत्र को बर्बाद करने के केंद्र के प्रयासों’’ के खिलाफ वोट के लिए व्हिप जारी करने की कोई जरूरत नहीं थी ।

कांग्रेस के नेता शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता दलजीत सिंह चीमा के बयान पर प्रतिक्रिया जता रहे थे। चीमा ने कहा था कि मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मामले पर राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया लेकिन कृषि क्षेत्र के विधेयकों के खिलाफ मतदान करने के लिए अपने सांसदों को एकजुटता दिखाने का निर्देश नहीं दिया।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ‘‘कांग्रेस के सांसद पंजाब विरोधी अध्यादेशों के खिलाफ शुरू से ही आवाज उठा रहे हैं और उन्हें पता है कि किस तरह मतदान करना है । शिरोमणि अकाली दल के सांसद ही अपने नेतृत्व से स्पष्ट संदेश नहीं मिलने के कारण राह से भटक गए क्योंकि उनके नेतृत्व का कई मुद्दों पर रूख बदलते रहता है । ’’

 ⁠

उनके साथ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख सुनील जाखड़ और मंत्री मनप्रीत बादल, सुखजिंदर रंधावा और भारत भूषण आशू भी थे ।

उन्होंने एक बयान में कहा कि पंजाब ही नहीं बल्कि देश भर के कांग्रेस सांसदों ने विधेयकों का विरोध किया है।

भाषा आशीष उमा

उमा


लेखक के बारे में