Congress on Amrit Udyan : मुग़ल गार्डन का नाम बदलने पर भड़की कांग्रेस, पूछा “क्या ताजमहल और लालकिले का नाम भी बदलेगी बीजेपी?”

Issuing a statement on this, the Press Secretary of the President has said that the Rashtrapati Bhavan is home to a rich variety of gardens. Basically consists of East Lawn, Central Lawn, Lawn Garden and Circular Garden

Congress on Amrit Udyan : मुग़ल गार्डन का नाम बदलने पर भड़की कांग्रेस, पूछा “क्या ताजमहल और लालकिले का नाम भी बदलेगी बीजेपी?”

congress on amrit udhyan

Modified Date: January 29, 2023 / 10:33 am IST
Published Date: January 29, 2023 10:33 am IST

Congress on Amrit Udyan : राष्ट्रपति भवन के ऐतिहासिक मुग़ल गार्डन का नाम कल औपचारिक तौर पर बदल दिया गया। इस उद्यान को अब मुग़ल गार्डन के बजाये अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा। ऐतिहासिक स्थलों के नाम बदलने की नीति अपनाने वाली भाजपा के लिए यह कदम कोई नया नहीं हैं। उत्तर प्रदेश में अनेक धार्मिक स्थलों के नाम बदले जा चुके हैं. इलाहाबाद अब प्रयागराज हो चुका हैं, बनारस वाराणसी और गुड़गांव गुरुग्राम। पिछले दिनों राजपथ को कर्तव्यपथ का नाम दिया गया था। लेकिन बीजेपी ने जिस तेजी से मुग़ल गार्डन के नाम में बदलाव किया उसकी कल्पना खुद कांग्रेस के नेताओ ने नहीं की थी।

Read more : गेहूं की फसल में पानी लगाने गए शख्स की दर्दनाक मौत, बेटे की हालत गंभीर, जानें क्या है माजरा 

Congress on Amrit Udyan : वही अब केंद्र के इस कदम से कांग्रेस खफा नजर आ रही हैं। खासकर पार्टी के मुस्लिम नेताओ ने पीएम मोदी के इस फैसले के खिलाफ बयानबाजी शुरू का दी हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रशीद अल्वी ने इस पर सवाल दागा हैं। उन्होंने पूछा है की क्या केंद्र सरकार अब लालकिले और ताजमहल का नाम भी बदलने वाली हैं? अल्वी ने आरोप लगाया है की यह बीजेपी की आदत बन गई हैं। यह उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता हैं।

 ⁠

Read more : New Excise Policy: शराब पीना पड़ेगा जेब पर भारी! सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Congress on Amrit Udyan : मीडिया समूह से बात करते हुए अल्वी ने कहा की यह बीजेपी की आदत चुकी हैं. वे जब चाहे सड़क और शहरो का अनाम बदल देते हैं और इसे ही विकास कहते हैं। अल्वी ने कहा प्रधानमंत्री का आवास भी अंग्रेजो ने बनाया था। इस हिसाब से उसे भी गिरा दिया जाना चाहिए। वह मोदी सरकार से सहमत नहीं हैं. भाजपा अपना गार्डन बना ले और उसका नामकरण कर दें। उन्हें किसने रोका हैं? यह खेल चलता रहेगा। कल कोई और सत्ता में आएगा तो वह भी नाम बदल देगा।

Read more : दर्दनाक हादसा : एक ही झटके में तड़प-तड़पकर हुईं 25 लोगों की मौत, जानें मामला 

Congress on Amrit Udyan : बता दे की मुग़ल गार्डन को अब अमृत गार्डन के नाम से जाना जाएगा। दलील दी जा रही हैं की भारत इस वक्त अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा हैं ऐसे में गार्डन को अमृत उद्यान का नाम दिया गया हैं। राष्ट्रपति की प्रेस सचिव ने इस पर बयान जारी करते हुए कहा हैं की राष्ट्रपति भवन उद्यानों की समृद्ध विविधता का ठिकाना हैं। मूलरूप से ईस्ट लॉन, सेन्ट्रल लॉन, लॉन गार्डन और सर्कुलर गार्डन शामिल हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन उद्यानों को “अमृत भवन” के रूप में सामान्य नाम देकर प्रसन्न हैं।

Read more : Bank Holidays 2023: आ गई छुट्टियों की पूरी लिस्ट, इतने दिन बंद रहेगा बैंकों में काम, यहां करें चेक 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown