कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ‘इंडिया’ के घटक दलों के सांसदों के लिए सोमवार को रात्रिभोज आयोजित करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ‘इंडिया’ के घटक दलों के सांसदों के लिए सोमवार को रात्रिभोज आयोजित करेंगे

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ‘इंडिया’ के घटक दलों के सांसदों के लिए सोमवार को रात्रिभोज आयोजित करेंगे
Modified Date: August 10, 2025 / 11:10 am IST
Published Date: August 10, 2025 11:10 am IST

नयी दिल्ली, 10 अगस्त (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के घटक दलों के सांसदों

के लिए सोमवार को रात्रिभोज का आयोजन करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) और चुनाव में कथित धांधली के खिलाफ विपक्षी दलों के एकजुट होने की कोशिशों के बीच यह रात्रिभोज आयोजित किया जाएगा।

 ⁠

विपक्षी नेता और सांसद सोमवार को ‘‘चुनावी धंधाली’’ के मुद्दे पर संसद से निर्वाचन आयोग कार्यालय तक विरोध मार्च भी निकालेंगे।

सूत्रों ने बताया कि उसी दिन राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे चाणक्यपुरी स्थित होटल ताज पैलेस में ‘इंडिया’ के घटक दलों के सांसदों के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।

कुछ दिन पहले ‘इंडिया’ गठबंधन के शीर्ष नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आवास पर रात्रिभोज के दौरान बैठक की थी और बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण, भाजपा-निर्वाचन आयोग के ‘‘वोट चोरी के तरीके’’ के खिलाफ आवाज उठाने का संकल्प व्यक्त किया था।

लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद जून 2024 में खरगे के आवास पर हुई बैठक के बाद से विपक्षी खेमे के शीर्ष नेताओं की यह पहली आमने-सामने की बैठक थी।

इस बैठक में खरगे, सोनिया गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार, नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की महबूबा मुफ्ती, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के तेजस्वी यादव, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे, द्रमुक के तिरुचि शिवा समेत 25 दलों के कई नेता मौजूद थे।

भाषा खारी नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में