PM मोदी खुद हैं भ्रष्टाचारी, उनका धर्म सिर्फ दूसरों का अपमान करना है’… कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे का बड़ा बयान
Congress President Mallikarjun Kharge targeted PM Modi कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है।
Mallikarjun Kharge again raised the issue of Adani
President Mallikarjun Kharge targeted PM Modi: नई दिल्ली। जब से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सदस्यता गई है। तब कांग्रेस देशभर में अलग-अलग प्रकार से विरोध जता रहे है। दिल्ली में जहां प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बड़ा बयान सामने आया है।
President Mallikarjun Kharge targeted PM Modi: उन्होंने पीएम मोदी को निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचारी वे(PM मोदी) खुद हैं, जिन लोगों ने देश को लूटा उन लोगों को ये कुछ नहीं बोल रहे, उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही, JPC करने को तैयार नहीं, तो वे भ्रष्टाचारियों के साथ मिले हैं या हम?.. PM की बात में सत्यता होनी चाहिए लेकिन उनका धर्म तो सिर्फ दूसरों का अपमान करना है।
भ्रष्टाचारी वे(PM मोदी) खुद हैं, जिन लोगों ने देश को लूटा उन लोगों को ये कुछ नहीं बोल रहे, उनके खिलाफ कोई जांच नहीं हो रही, JPC करने को तैयार नहीं, तो वे भ्रष्टाचारियों के साथ मिले हैं या हम?.. PM की बात में सत्यता होनी चाहिए लेकिन उनका धर्म तो सिर्फ दूसरों का अपमान करना है:… pic.twitter.com/9Q5RnT5SXF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2023

Facebook



