Kharge public meeting cancelled: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की जनसभा रद्द, गोवा में 30 मई को होने वाली थी सभा, ये वजह आयी सामने
Mallikarjun Kharge's public meeting cancelled: गोवा के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 30 मई को प्रस्तावित जनसभा रद्द कर दी गयी है। कांग्रेस के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
Mohammed Moquim Suspended: मल्लिकार्जुन खरगे के खिलाफ मुंह खोलना कांग्रेस नेता को पड़ा भारी / Image: File
- 30 मई को भारी बारिश होने का अनुमान
- पार्टी में पर्याप्त भीड़ जुटाने का आत्मविश्वास न होना
पणजी: Mallikarjun Kharge’s public meeting cancelled, गोवा के स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 30 मई को प्रस्तावित जनसभा रद्द कर दी गयी है। कांग्रेस के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।
30 मई को भारी बारिश होने का अनुमान
प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एम के शेख ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा 30 मई को भारी बारिश होने का अनुमान व्यक्त किये जाने के कारण यह जनसभा रद्द कर दी गई है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की एक बड़ी सभा आयोजित करना चाहते थे, लेकिन संभावित बारिश के कारण हम ऐसा नहीं कर पाएंगे। हम मानसून के बाद बैठक आयोजित करेंगे।’’ इस तटीय प्रदेश में पिछले चार दिनों से मूसलाधार वर्षा हो रही है। यदि यह बहुप्रचारित सभा रद्द नहीं होती तो यह पार्टी अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद खरगे की पहली गोवा यात्रा होती।
पार्टी में पर्याप्त भीड़ जुटाने का आत्मविश्वास न होना
हालांकि प्रदेश अध्यक्ष अमित पाटकर को इस संबंध में फोन करने पर कोई जवाब नहीं मिला। सूत्रों का कहना है कि पार्टी में पर्याप्त भीड़ जुटाने का आत्मविश्वास न होना, अचानक कार्यक्रम रद्द करने का निर्णायक कारक था। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सुनील कवथंकर ने कहा कि शुक्रवार की बैठक रद्द होने की खबर उन्हें पाटकर ने दी। गोवा प्रदेश कांग्रेस सितंबर 2022 में अपने 11 विधायकों में से आठ के भाजपा में शामिल होने के बाद नेतृत्व की कमी से जूझ रही है।

Facebook



