कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार 20 सितंबर से देख सकेंगे प्रतिनिधियों की सूची, जारी होगी 9000 सदस्यों की सूचीः मधुसूदन मिस्त्री
कांग्रेस अध्यक्ष पद के दावेदार 20 सितंबर से देख सकेंगे प्रतिनिधियों की सूची! Congress presidential aspirants to see list of delegates
congress president10 names on the floor
नयी दिल्ली: Congress presidential aspirants कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने को इच्छुक व्यक्ति 9,000 से अधिक प्रतिनिधियों की सूची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण कार्यालय में 20 सितंबर से देख सकेंगे। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Congress presidential aspirants यह घोषणा पार्टी के पांच सांसदों द्वारा मिस्त्री को एक पत्र लिखे जाने के बाद की गई। प्रतिनिधियों में किन लोगों को मतदान करने और मनोनीत करने की अनुमति दी गई है, उनके नाम नहीं जान पाने को लेकर उक्त सांसदों ने पत्र में चिंता जताई है।
मिस्त्री को पत्र लिखने वाले इन पांच सांसदों में शामिल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि उन्होंने उनके पत्र के लीक होने के बाद पैदा हुए विवाद को खत्म करने के लिए पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण प्रमुख मिस्त्री से बात की है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि वे लोग स्पष्टीकरण मांग रहे हैं, टकराव नहीं चाहते हैं और मिस्त्री के पत्र को भी अपने ट्वीट में संल्ग्न किया।
मिस्त्री ने अपने पत्र में कहा है कि एआईसीसी, दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में सभी 9,000 से अधिक प्रतिनिधियों की सूची 20 सितंबर (पूर्वाह्न 11 बजे से शाम छह बजे तक) से लेकर 24 सितंबर तक पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किये जाने तक उपलब्ध रहेगा।

Facebook



